मध्यप्रदेश के मंदसौर के शामगढ़ थाना पुलिस ने लोगो के साथ नौकरी का झांसा देकर फर्जी जॉइनिंग लेटर एवं फर्जी आईडी कार्ड देकर रूपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर मामला दर्ज होने के फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 05.08.2022 को थाना शामगढ पर फरियादी रिंकेश पाटीदार एवं उनके अन्य साथियों द्वारा रिपोर्ट किया की तरुण शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा पोस्ट विभाग तथा अन्य विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर के धोखाधडी पुर्वक बीस लाख रुपये लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर एवं फर्जी आईडी कार्ड देकर रुपये लेकर के फरार हो गया है। जिस पर थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 290/2022 धारा 420,467,468,471 ,120-बी भादवि का आरोपी तरुण शर्मा पिता भगवती प्रसाद शर्मा निवासी शांति स्कूल के पास बागली के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
रिपोर्ट के बाद से आरोपी तरुण शर्मा फरार चल रहा था जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये एवं एसपी द्वारा आरोपी तरुण शर्मा पर इनाम की घोषणा भी की गई। थाना प्रभारी शामगढ तथा उपनिरीक्षक गौरव लाड़ चौकी प्रभारी चंदवासा तथा उनकी टीम द्वारा सतत प्रयास करते हुए आरोपी तरुण शर्मा पिता भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बागली जिला देवास को आज दिनांक 05.11.2022 को पुलिस टीम द्वारा योजना बध्द तरीके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
सराहनीय योगदान -
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना शामगढ, उप निरीक्षक गौरव लाड़ चौकी प्रभारी चंदवासा, आरक्षक श्रीकृष्ण, आरक्षक परिमल सिंह गुर्जर, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, सैनिक राहुल सिंह व सैनिक देवीलाल का सराहनीय योगदान रहा।