मध्यप्रदेश के मंदसौर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए महू नीमच हाइवे पर अवैध अफीम और एमडी पाउडर के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी में एक महिल भी शामिल है। फ़िलहाल मंदसौर कोतवाली पुलिस मामले में जाँच कर रही है।
मंदसौर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.11.22 को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही के लिये शहर कोतवाली की पुलिस टीम ने 10 नंबर नाका महू-नीमच रोड से एक पुरुष आरोपी मंसब पिता दादू अजमेरी उम्र 21 साल निवासी गादोला थाना राठ आंजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान व उसकी महिला साथी आरोपियां निवासी पान मोड़ी थाना रचना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को मौके से एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का विधिवत पालन करते धर दबोचा और आरोपियों को चेक करते उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम एवं 130 ग्राम नशीला पदार्थ एमडी पाउडर जप्त किया गया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इनकी भूमिका -
निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक नेहा ओरा जैन, उपनिरीक्षक संजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक जीवन राठौर, प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव, प्रधान आरक्षक रमीज राजा, प्रधान आरक्षक मुनव्वर उद्दीन, प्रधान आरक्षक अनीता जाट, महिला आरक्षक रामकुमार, आरक्षक अमित पांचाल, आरक्षक राजेंद्र मेघवाल की सराहनीय भूमिका रही है।