लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर में नगरपालिका के कर्मचारी को मकान नामांतरण मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की कार्रवाई की सूचना मिलते ही नपा कार्यालय में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त एसपी उज्जैन को शिकायत मिली थी कि फरियादी से नगर पालिका कर्मचारी मकान नामांतरण के नाम पर पैसे मांग रहे हैं, जिस पर लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने आज मंदसौर मेला प्रांगण में कार्रवाई को अंजाम देते हुए नपा कर्मचारी महेश हाडा और सुनील माली को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ;फ़िलहाल लोकायुक्त टीम कार्यवाही जारी है।