ताजासमाचार

Big News - बस कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट, मुख्य मार्ग पर लगा जाम, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर November 1, 2022, 11:13 am Technology

नीमच मनासा मुख्य मार्ग पर रेवली देवली ग्राम में मंगलवार सुबह नागदा बस के कंडक्टर और ड्राइवर के साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट की। घटना के बाद बस स्टाफ ने मुख्य मार्ग पर बस को लगा दिया, जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद मामला शांत किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कुंडला से प्रतापगढ़ जाने वाली नागदा बस जब सुबह नीमच आ रही थी तभी रेवली देवली गांव में 10 से 12 लोगों ने बस कंडक्टर व ड्राइवर के साथ बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि कल बस में सफर करने के दौरान किराया नहीं देने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आज सुबह नागदा बस के स्टाफ के साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट की।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस टीम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष से बातचीत कर समझाईश दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले 2 से 3 लोगों की गिरफ्तारी भी की है और वही अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पीडित पक्ष बस स्टॉप अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचा है।

Related Post