ताजासमाचार

Big News - तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल, 5 किलो अवैध अफीम के साथ नेपालसिंह गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर October 29, 2022, 8:42 pm Technology

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में अफीम तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी में जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पुलिस कर्मी ने 5 किलो अवैध अफीम के साथ नशे के सौदागर नेपाल सिंह को गिरफ्तार किया। वही एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। 

दिनांक 29.10.22 को उप निरीक्षक नितिन कुमावत तथा उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला हमराह फोर्स आर पिंकेश कुमावत, आर रिंकुसिंह, आर मनीष जाट के साथ चांद खेडी रोड बोलिया पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। जिसके दौरान एक व्यक्ति जिसने नीला शर्ट पहन रखा था तथा कंधे पर बैग टांग रखा था बिश्निया की तरफ से आता दिखा, जो वर्दीधारी पुलिस वाहन चेकिंग करते देख भौचक्के हो गया और वाहन छोड कर वहां से भागने लगा तो वाहन चैकिंग मे तैनात पुलिस ने संदेही तस्कर को पकड़ने के लिए प्रयास किए और भागने के दौरान पकडा, जिससे संदेही द्वारा उसकी कमर मे छुपा कर रखे छुर्रे से पुलिस पर हमला कर दिया। 

आरोपी द्वारा किए हमले में पुलिसकर्मी पंकेश कुमावत गंभीर रुप से जख्मी हो गया, फिर भी पुलिस आरक्षक पंकेश कुमावत तथा अन्य फोर्स द्वारा जान की परवाह किए बगैर साहस दिखाते हुए संदेही को पकडा, धरपकड के दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस का सहयोगी एक सिवीलियन भी संदेही के हमले मे चोटग्रस्त हो गया। पश्चात घटना मे घायल आरक्षक तथा सिविलियन को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल गरोठ रवाना किया गया तथा संदेही से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी नेपालसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 34 साल निवासी छान का खेडा को अवैध मादक पदार्थ अफीम 05.5 कि.ग्रा. मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया । वही फरार  आरोपी जयसिंह पिता मांगू सिंह सौ.राज. निवासी टाप का खेडा को नामजद करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। 

जो आरोपी नेपालसिंह पिता हरिसिंह सौ.राज. को विधिवत गिरफ्तार कर बाद वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 467/22 धारा 307,353,332 भादवि. व धारा 25 आर्म्स एक्ट व धारा 8/18 ,29  एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

सराहनीय कार्य -  

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बीएस गोरे थाना प्रभारी गरोठ, उनि नितिन कुमावत, उनि अशोक कुमार शुक्ला, आर मनीष, आर रिंकु राजपुत, आर रवि नेका, आर पंकेश कुमावत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post