नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर मध्यप्रदेश के नीमच जिले की सिटी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नशे के सौदागर शाहरुख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 किलो से भी ज्यादा स्मैक जप्त की गई। जल्द शाहरुख से पूछताछ में नशे के सौदागरों के कई और चेहरे भी बेनकाब होंगे।
नीमच सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौथखेडा फन्टा बॉयपास नीमच के पास से आरोपी शाहरूख पिता फिरोज खान उम्र 25 साल निवासी नीमच पुलिस थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 किलो 560 ग्राम स्मैक जप्त की गई है। आरोपी शाहरूख खान के विरूद्ध पुलिस थाना नीमच सिटी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ के दौरान उक्त स्मैक असम राज्य से लाना बताया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में विवेचना जारी है।
विदित हो कि उक्त कार्यवाही जिला नीमच एवं आसपास के सीमावर्ती जिलों में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के इतनी मात्रा में पकड़े जाने की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत, उनि असलम पठान, सउनि अखिलेश घोंगडे, प्रआर जितेन्द्र सिंह जगावत, प्रआर अजीत कुमावत, आर. नंदकिशोर, आर राकेश मीणा, आर.चा. महेंद्र एवं साइबर सेल नीमच से आरक्षक कुलदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।