ताजासमाचार

जिला प्रेस क्लब नीमच का शपथ विधि समारोह व वेबसाइट का विमोचन कल, कैबिनेट मंत्री सकलेचा भी होंगे समारोह में शामिल

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर October 13, 2022, 8:14 pm Technology

नीमच जिला प्रेस क्लब के शपथ विधि व जिला प्रेस क्लब की वेबसाइट का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन आज शुक्रवार 14 अक्टूबर को टाउनहाल नीमच में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे जिला प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदधिकारी शपथ ग्रहण करेगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुरेश सन्नाटा व मनीष बागड़ी ने बताया की नीमच जिला प्रेस क्लब के 2022-23 के लिए पदधिकारी व कार्यकारिणी का गठन 18 सितम्बर को नीमच जिले के तहसील व ग्रामीण पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुए थे। जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन एवं पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ समारोह 14 अक्टोबर 2022 को प्रातः 11 बजे स्थानीय श्री अटल बिहारी टाऊन हाल दशहरा मैदान नीमच में सम्पन्न होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के काबिना मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा, नीमच विस क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह जी परिहार, मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान, नगर पालिका नीमच अध्यक्ष स्वाति गौरव जी चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन जी पाटीदार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत जी कांठेड़ व सरक्षंक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे । जिले के समस्त जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों की उपस्थिति में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की शपथ सम्पन्न होगा।

कोर कमेटी सदस्य प्रहलाद भट्ट,सजंय यादव, हेमेंद्र चिन्टू शर्मा, महेश जैन, दिपेश जोशी,ने सभी जिले के सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे समारोह में सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा में बढ़ाएं ।

Related Post