नीमच जिले के बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ। कहीं फसलें नष्ट होने की कगार पर है, तो कहीं पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। ऐसे में भारतीय किसान संघ ने भी किसानों के हक में अपनी आवाज बुलंद किया, और यूनियन अध्यक्ष मोहन सिंह जाट के नेतृत्व में जीरन नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया के साथ सैकड़ों किसानों ने जीरन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने बताया कि खेतों में मक्का, मुंगफली और सोयाबीन की फसल पक कर तैयार हो गई, इसी समय भारी बारिश के कारण आसमानी आफत से खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई। जिसके कारण आज किसान बहुत उदास परेशान है। लहसुन, प्याज और मैथी के भाव गिर गए, फुटीं कोड़ी भी किसान के हाथ नहीं लगी। ऐसे समय सोयाबीन की फसल से किसानों को आशा थी। लेकिन अचानक बारिश ने किसानों के सपनों पर पानी फैर दिया। पिछले तीन दिनों से हुई बारिश से किसानों ने 6 महिनों से खेती में रूपये लगाए थे। पर बारिश के कारण फसले नष्ट हो गई ऐसे में किसानों ने जो लागत लगाई थी वों भी नहीं निकल पा रही है।
भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से यह आग्रह किया है कि जिले की जीरन तहसील के किसानों की फसलों में जो नुकसान हुआ है। उसका जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए और दिपावली से पहले किसानों को मुआवजा देने का कष्ट करें। किसान आज बहुत हताश और निराश है, ऐसे समय किसान केवल सरकार को ही आशा भरी निगाहों से देर रहा है। 2021 में भी जो नुकसान बारिश के चलते हुआ था। उसका बीमा व मुआवजा आज दिन तक किसानों को नहीं मिला। अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि किसानों को जल्द से जल्द राहत देने की कृपा करें।
इस अवसर पर मोहन सिंह जाट, जीरन नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला उपाध्यक्ष राकेश पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप पाटीदार, विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गायरी, जनपद सदस्य रामनारायण जाट, पार्षद यशवंत सगवारिया, पुष्पेंद्र सिंह, पार्षद घनश्याम धनगर, प्रकाश बैरागी हरवार, जनपद सदस्य घनश्याम जाट धोखालखेड़ा, बालूराम पाटीदार, मधुसूदन भाणेज, विष्णु पाटीदार, गोपाल पाटीदार, लाला भट्ट, प्रमोद पाटीदार, हरिओम पाटीदार, बालकिशन पाटीदार, दशरथ दुदावत, गोविंद सगवारिया, राकेश पाटीदार, सरपंच शैतान टीपू जाट, प्यार फरसलि, धर्मेन्द्रसिंह जाट, रायसिंह जाट, राजू जाट, गणपत जाट, कान्हा जाट, रामप्रसाद नेहरा, शोभराज अहिरवार, रमेश अहिरवार, पवन मात्याखेड़ी और पूर्व जनपद सदस्य रामप्रसाद जाट सहित तहसील भर के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।