ताजासमाचार

सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है सरकार : श्रीमती धनगर, ग्राम सावन में आयोजित हुआ जनसेवा शिविर, किसानों को बांटे सरसों के बीज, 82 हितग्राहियों ने दिए आवेदन

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 30, 2022, 6:16 pm Technology

सावन - समाज के सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले ऐसा हमारी सरकार प्रयास कर रही है। जन सेवा शिविर का सभी नागरिकों को लाभ उठाना चाहिए। यह बात जनपद पंचायत नीमच की अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर ने ग्राम पंचायत सावन में आयोजित जन सेवा अभियान शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्रीजी ने नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए जन सेवा अभियान शुरू किया है।

कार्यक्रम में कृषि समिति जनपद नीमच के सभापति एवं जनपद सदस्य प्रहलाद भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी जी की सरकार अब बुजुर्ग किसानों को सम्मान निधि के साथ ही पेंशन भी देगी। ग्राम साबुन रक्षा विहीन है ऐसी स्थिति में आवासीय पट्टो के लिए भूमियों के कब्जा धारक भू अधिकार के लिए सारा ऐप पर ऑनलाइन पंजीयन कराएं और शासन की योजना का लाभ उठाएं। शासन की पेंशन एवं श्रमिक, रोजगार मूलक योजनाओं का सभी हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा।

किसान नेता मदन लाल धनगर ने कहा कि गांव के विकास में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए। शासन की योजनाओं का लाभ लेने का सभी का अधिकार है। योजनाओं में पात्रता का पता करके ही आवेदन करें ताकि अनावश्यक भटकना नहीं पड़े। ग्राम पंचायत सावन के सरपंच जितेन कुमार माली ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनसेवा अभियान शिविर में योजनाओं के विवरण का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सावन के सचिव धर्मेंद्र कुमार पाठक ने किया। ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी एनसी पाटीदार ने आभार प्रदर्शन किया।

शिविर के दौरान 82 हितग्राहियों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें 26 हितग्राही पेंशन के, सुविधा घर के 9, खाद्य आपूर्ति विभाग के 8, पेंशन के 46, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 9, पशु चिकित्सा विभाग से क्रेडिट कार्ड संबंधित 6 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर के दौरान पशु चिकित्सा विभाग से डॉ संजय पाठक एवीएफओ, पटवारी पुष्कर पाटीदार, उपसरपंच पहलाद चौधरी, सीएचवी कुशल चंद चौधरी, परसराम पंड्या, फकीर चंद पाटीदार, आशीष विश्वकर्मा, पूर्व सोसायटी डायरेक्टर श्याम लाल मेघवाल, विजय शंकर दधीचि, वार्ड पंच नितिन शर्मा, जगदीश चंद्र सुथार, योगेंद्र पाटीदार, दिनेश पाटीदार, कैलाश चंद लोहार सहित अनेक ग्रामीण नागरिक एवं महिला बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग आदि के कर्मचारी मौजूद थे।

240 किसानों को वितरित किए तिलहन बीजों के किट:-

सेवा अभियान शिविर के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, कृषि समिति सभापति प्रहलाद भट्ट एवं सरपंच जितेंद्र कुमार माली ने ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी एनसी पाटीदार द्वारा उपलब्ध कराए गए तिलहन (सरसों) के बीजों के किट का वितरण ग्राम सावन के 240 किसानों को किया। शिविर में श्री पाटीदार ने बताया कि तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने की मंशा से यह बीज वितरित किए गए हैं। किसान मदन माली, गणेश राम भील आदि ने बीज वितरण प्रशंसा जाहिर की।

Related Post