ताजासमाचार

कुंचड़ोद आंगनबाड़ी में सामुहिक बालक-बालिका स्पर्धा दिवस मनाया, प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, हेमंत अहिरवार की खबर

जीरन - हेमंत अहिरवार September 29, 2022, 7:55 pm Technology

जीरन के कुचड़ौद आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंचड़ोद के सरपंच शांतिबाई धमानिया के मुख्य आतिथ्य में सुपरवाइजर वंदना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोहन रावत, मनोहर रावत, देवकन्या, पूजा सुनिया की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पर सामुहिक बालक-बालिका स्पर्धा दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में सभी पालकों की उपस्थिति रही। बालक-बालिका को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। सुपरवाइजर वंदना द्वारा बच्चों के माता पिता को पौष्टिक आहार व खानपान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 

Related Post