ताजासमाचार

बघाना क्षेत्र में बने अंडर ब्रिज को तुरंत सुधार कर नागरिकों को राहत प्रदान करें, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने की मांग

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 26, 2022, 4:58 pm Technology

नीमच - बघाना क्षेत्र एवं इसके आस पास की कालोनी कृष्णा नगर,द्वारकापुरी,गोकुलधाम इत्यादि क्षेत्रों में क़रीब 25 हज़ार नागरिक निवास करते है । कुछ वर्षों पूर्व कृष्णा नगर की तरफ़ से नागरिकों के आवागमन की सुविधा हेतु शासन द्वारा एक अंडरब्रिज का निर्माण शासन द्वारा कराया गया था,उपरोक्त अंडरब्रिज का निर्माण गुणवता पूर्ण न होने के कारण इसका लाभ वर्तमान समय में नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है ,बल्कि उपरोक्त अंडरब्रिज आफ़त का ब्रिज बन गया है ।

नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने कहा कि जल भराव ब्रिज के अंदर होने के कारण आवाजाही नहीं हो पा रही साथ ही प्रतिदिन यहाँ दुर्घटना हो रही है । रेलवे स्टेशन की तरफ़ से भी फाटक के घंटो बंद रहने के कारण वहाँ से भी आवाजाही बंद रहती है । आपातकालीन स्थिति -बच्चों के स्कूल के समय,मरीज़ को अस्पताल ले जाने,नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्यालय समय से पहुँचने में दोनो रास्तों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।     

  

मुकेश क़ालरा ने कहा कि पूर्व में बजट में ओवर ब्रिज बनाने के लिये  स्वीकृती प्रदान की गयी स्थानीय विधायक ने दूरबीन के साथ फ़ोटो खिंचाकर वाही-वाही लूटी गयी ,पर आज कई वर्षों पश्चात् भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया । अतः उपरोक्त अंडरब्रिज की तुरंत मरम्मत कर इस क्षेत्र के रहवासियो एवं आने-जाने वाले यात्रियों को तुरंत सुविधा देकर राहत प्रदान की जाए। 

Related Post