नीमच कैंट पुलिस ने बाइक चोरी की तीन वारदात के मामले में सफलता हासिल करते हुए दो बाइक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। फिलहाल कैंट पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है कई और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा होने की उम्मीद बताई जा रही है।
कैंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नीमच कैंट राजेंद्र नरवरिया के द्वारा अंतरराज्यीय शातिर चोर अनिल पिता हिरालाल मीणा उम्र 23 साल नि० ग्राम महुडिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ (राज.), राहुल पिता बाबुलाल मीणा उम्र 20 साल नि0 ग्राम आम्बापानी थाना घोलापानी जिला प्रतापगढ़ (राज.) को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। जिससे पूछताछ मे उक्त बदमाशो ने नीमच से तीन मोटर साइकले चोरी करना स्वीकार किया।
बदमाशों के कब्जे से मोटर साइकिल हिरो होण्डा स्पे. कं0 MP 44 BB 0698, मोटरसाइकिल हीरो होंडा CD 100 लाल रंग की MP 14 N 0647, तथा मोटर साइकिल हिरोहोण्डा प्रो. MP 44 MD 8491, उक्त तीनों मोटर साईकलो को आरोपियों के कब्जे से जब्त की गयी।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका -
उक्त कार्यवाही मे थाना नीमच केंट के निरीक्षक श्री राजेन्द्र नरवरिया, प्रआर विरेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर चंचल माली, प्रआर राजमल पाटीदार, प्रआर सुरेश बोराना, आर मोहिद नूर, आर. राजेश चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।