ताजासमाचार

नीमच नपा का पहला सम्मेलन, लीज नवीनीकरण का मुद्दा बना सुर्खियां, आवासीय के साथ व्यवसायिक एमओएस उल्लंघन के लीज नवीनीकरण पर टिकी सभी की निगाहें

नीमच - September 16, 2022, 10:46 am Technology

नीमच नगरपालिका का प्रथम सम्मेलन 16 सितंबर को नगर पालिका में 11 बजे आहूत किया गया। नीमच नपा द्वारा जारी सम्मेलन में 7 बिंदुओं पर एजेंडा जारी किया गया। जिसमें मुख्य चर्चा का विषय लीज नवीनीकरण का मुद्दा दिखाई दे रहा है। जिस पर कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के पार्षद भी अंदरूनी विरोध की बात कह रहे हैं।

एजेंडा के अनुसार स्पष्ट किया गया है कि एक से लगाकर 29 तक तो सभी भूखंड वध है लेकिन 30 से लगाकर 334 के प्रकरणों में एमओएस का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में आवासीय के साथ साथ व्यवसायिक एमओएस के उल्लंघन के मामले भी शामिल हैं।

जिन प्रकरणों को प्रशासक के कार्यकाल में 2 साल मे नियमों के कारण लीज नवीनीकरण नहीं किया गया। उन्हें आज बैठक में प्रस्ताव पारित कर कर अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है।

चर्चा है कि पार्षदों की नाराजगी के चलते नपा अध्यक्ष ने नाशपा सम्मेलन के 1 घंटे पहले 10 बजे नगरपालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष कक्ष के अंदर भाजपा पार्षदों के साथ बंद कमरे में बैठक की जा रही हैं।

कई पार्षदों ने तो लीज नवीनीकरण के मुद्दे को आगामी बैठक में विस्तृत से रखने की मांग रखते हुए पत्र भी लिखे हैं हालांकि नपा सम्मेलन बैठक में क्या तस्वीरें देखने को मिलती है इस प्रस्ताव को सहमति मिलती है या नहीं।

Related Post