नीमच जिले के मनासा पुलिस ने फरार वारंटी की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मनासा थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी के कुशल नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त ग्राम हाडीपिपल्या बांछडा डेरा में दबिश देकर थाना मनासा के अपराध कमांक 272 / 22 धारा 457, 380 भादवि में वक्त घटना से फरार चल रहे आरोपी तुफान पिता कंवरलाल बांछडा उम्र 24 साल निवासी हाडीपिपल्या बांछडा डेरा को गिरफ्तार किया जाकर घटना में चोरी गया मश्रुका जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा उक्त अपराध में अज्ञात आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी हेतु 5 पांच हजार रूपए के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
पुलिस टीम -
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के एल दांगी, उनि फतेहसिंह आंजना, सउनि दीवानसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर प्रदीप तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह सोलंकी, मआर पूजा कुंवर, आरक्षक धर्मेन्द्रसिंह, आरक्षक दीपक सेन, आरक्षक देवेन्द्र गुर्जर का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।