ताजासमाचार

जीरन नगर परिषद का साधारण सभा का प्रथम सम्मेलन आयोजित, शहर हित में इन प्रस्ताव को ,मिली हरी झंडी, पढ़िए पूरी खबर

जीरन - हेमंत अहिरवार September 8, 2022, 7:56 pm Technology

जीरन नगर परिषद में दिनांक 8 सितंबर को दोपहर 1बजे नगर परिषद के सभाकक्ष में एक साधारण सम्मेलन आयोजित हुआ। सर्वप्रथम जीरन नगर परिषद सीएमओ ओमप्रकाश नागर ने नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया,उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे व सभी पार्षदों व मौजूद विधायक प्रतिनिधि का पुष्पमाला से स्वागत किया।

सम्मेलन में नगर विकास व जन समस्याओं के हित में सभी 13 प्रस्ताव को सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से स्वीकृति प्रदान की। इसमें वार्ड क्रमांक एक में पानी की टंकी के पास दुकान निर्माण कार्य, वर्ष 2022,2023 के लिए वार्षिक सामग्री क्रय किए जाने से ऑनलाइन टेंडर की पुष्टि पर विचार, जीरन नगर को आबादी क्षेत्र घोषित करवाने, चिताखेड़ा दरवाजे के पास हाईमास्क लाइट लगाने के साथ अन्य स्थान पर भी हाईमास्क लगाने हेतु सहमति, चिताखेड़ा दरवाजा सामुदायिक भवन की हाइट बढ़ाने, अमृत योजना 2.0 की डीपीआर स्वीकृत , शीतलामाता मंदिर रोड से मंदिर तक सीसी रोड निर्माण, नगर के सभी मूत्रालयों में टाइल्स व रिपेरिंग कार्य करने, मुख्य रूप से छात्र छात्राओ के लिये लाइब्रेरी बनाने,नामांतरण प्रकरणों ,पेंशन योजनाओं के आवेदनों पर विचार व दशहरा मेला 1 दिन का मनाने हेतु सभी प्रस्ताव पास हुए। सुलभ काम्प्लेक्स शमशान के स्थान पर चिताखेड़ा सामुदायिक भवन पर बनाने हेतु विचार किया गया है।

Related Post