ताजासमाचार

जरूरतमंदों को वितरण किया राशन, अन्नपूर्णा योजना के तहत हुआ अन्न उत्सव का आयोजन

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 7, 2022, 7:42 pm Technology

शासन की गरीब कल्याण योजना के तहत बुधवार को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई।

जिला सहकारी बैंक शाखा सावन के अधीन संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान सावन में बुधवार को गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न उत्सव का आयोजन सरपंच जितेंद्र कुमार माली एवं जनपद सदस्य प्रहलाद भट्ट के आथित्य में किया गया। 

इस अवसर पर उपसरपंच प्रहलाद चौधरी, जिला किसान योग समिति के प्रतिनिधि परसराम पंड्या, ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र पाठक, भाजपा नेता मनोहर शर्मा, आशीष सुथार, गोविंद पाटीदार,सेल्समैन मदन लाल शर्मा, राधेश्याम पंड्या सहित अनेक हितग्राही एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post