मध्यप्रदेश के नीमच जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अठाना मंडलम सेक्टर व प्रारंभिक कांग्रेस कमेटी तथा जावद मंडलम व सेक्टर कमेटी के सयुक्त तत्वावधान में सुखानंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन में सभी कांग्रेसजनों ने एक मत से यह संकल्प पारित किया की प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस की सरकार में इस बार जावद विस से कांग्रेस के प्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करेगे । कार्यकर्ताओ ने कहा आज से कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने की भागीरथी प्रयास में लग जाय ।
इस महत्वपूर्ण समारोह में उन 54 कांग्रेसजन व परिवार के सदस्य का भावपूर्ण सम्मान किया गया। जिन्होंने वर्ष 1977 में जनता शासन काल के दौरान स्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की राजनैतिक विद्वेष से की गई गिरफ्तारी के विरोध में ग्राम अठाना में किए गए सत्याग्रह में 15 दिन का कारावास भुगता, अपने नेता के प्रति अनन्य निष्ठा प्रकट की । ऐसे सभी साथियों को साफा बांध कर व सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सेवादल प्रमुख ओमप्रकाश राव ने कहा जनता परेशान हैं दुखी हैं एकजुटता की कमी से परिणाम विपरीत रहे है यदि हम एक जुट रहे तो जीत सुनिश्चित हैं, संजय जोशी अधिवक्ता ने कहा कि बड़े नेताओं ने पद के स्वार्थ के खातिर अपना ईमान व पार्टी निष्ठा बेची । उनके सारे आरोप झूठे हैं । गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी हैं अवसर आने पर बड़े से बड़े पद तक को ठुकराया हैं। इनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। कांग्रेस का कार्यकर्ता गांधी परिवार के नेतृत्व में आस्था रखता है । जो नेता जा रहे हैं वे एक दिन के समाचार मात्र हैं ।
श्री जोशी ने कहा बड़े नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओ की निष्ठा समर्पण भावना को समझे, आने वाले चुनाव में कांग्रेस जीतेगी । वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमारी मातृ संस्था हैं यह भाव हमेशा कार्यकर्ताओ का रहा हैं। हमे अपनी नेता सोनिया व राहुल गांधी के त्याग संघर्ष को आदर्श रूप में स्वीकार कर पार्टी की सेवा करना है, लोभ लालच के लिए पार्टी का नुकसान करने वाले लोग कही के नहीं रहेंगे ।आओ मिल कर एक जुट हो कर कांग्रेस का जन समर्थन संग्रहित करे जीवंत संपर्क कायम करे । सारे मतभेद भुला कर एक ही लक्ष्य निर्धारित करे की हम 2023 का चुनाव जीतना हैं ।
कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद क्षेत्र में कांग्रेस कभी कमजोर रही नही हैं कार्यकर्ताओ ने हमेशा पार्टी के लिए त्याग व समर्पण किया हैं। आज कार्यकर्ताओ के परिश्रम की सर्वाधिक आवश्यकता है, कमलनाथ जी ने मिशन 2023 का शंखनाद कर दिया हैं हमे उनकी कसोटी पर खरा उतरना है। हम यह ठान कर मैदान में आ जाय की हमारे क्षेत्र से सोनिया व राहुल गांधी के प्रति हमारी निष्ठा उम्मीदवार हैं, हम सभी प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने हेतु एकजुट हैं और हमे इस बार जावद से कांग्रेस से विधायक चुनना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कहा कि आज जावद विस में हमने सन 1977के संघर्ष का स्मरण कर यह संकल्प ले लिया हैं कि इस बार प्रदेश में कमलनाथ की सरकार में जावद की भागीदारी निश्चित रहेगी । 13 महीने के जन जागरण का प्रिंट तैयार कर लिया हैं।आज सुखानंद में जिस संख्या में व जिस उत्साह से कार्यकर्ताओ ने भागीदारी की हैं वह प्रेरणा दायक हैं। सुखानंद में वरिष्ठ संघर्ष रत साथियों का सम्मान बड़ी बात है, कार्यकर्ता निस्वार्थ मात्र कांग्रेस विचारधारा के प्रति निष्ठा के खातिर सब कुछ कुर्बान करने को तत्पर रहता है । पद व स्वार्थ के खातिर बड़े बड़े नेता पार्टी के साथ विश्वासघात कर रहे हैं तब निस्वार्थ कार्यकर्ता का अभिनंदन पार्टी को मजबूत करेगा ।
इस अवसर पर स्व बद्रीदत्त जी भट्ट कन्हेयालाल नागोरी व घनश्याम पाटीदार के सहयोग व संघर्ष का स्मरण किया गया । पूरे क्षेत्र में भाजपा के सत्ता जनित आतंक का भ्रष्टाचार का कड़ाई से मुकाबला किया जाएगा । हमने अपना उम्मीदवार चुन लिया हैं राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारी आस्था व कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बने यह हमारा उम्मीदवार तय हो गया है, 13 महीने पूरे विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क जन संवाद जारी रखेंगे । 21 सितंबर को सिंगोली अंचल में स्व घनश्याम पाटीदार के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ का बड़ा संवाद आयोजित कर रहे हैं। समारोह में 40 से अधिक कांग्रेसजन उनके परिजन का सम्मान किया गया। अठाना की प्रारंभिक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवीसिह सिसोदिया का तीस वर्ष तक पार्टी अध्यक्ष रह कर सेवा देने पर अभिनंदन किया गया । कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने अंचल के वृद्ध वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण सुतार का अभिनंदन किया ।
आयोजन में अठाना प्रारंभिक कमेटी अध्यक्ष प्रकाश डोसी, मंडलम अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सेक्टर अध्यक्ष प्रेमचंद धाकड़ व महेश चौधरी तथा जावद मंडलम अध्यक्ष शौकीन बोहरा, सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौर तथा निलेश अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। समारोह में नगरीय व पंचायत निर्वाचित प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया । अठाना, जावद, नयागांव, मोरवन, खोर, सुवाखेड़ा, नानपुरिया, बराड़ा , बांगरेड़, बावल, मोडी आदि ग्रामों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । समारोह स्नेह भोज के साथ सम्पन्न हुआ ।