ताजासमाचार

भाजपा के खिलाफ वार्ड में काम करने वाले को ही बनाया सांसद प्रतिनिधि, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध, पढ़िए रतनगढ़ नगर परिषद की खास चर्चा....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 25, 2022, 10:10 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ नगर परिषद में सांसद प्रतिनिधि की घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर नाम को लेकर विरोध शुरू हो गया है। क्योंकि नगरी निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 8 की भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार कर उसके समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा के उम्मीदवार को हराने का प्रयास करने वाले नगर परिषद क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया। जिसकी घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर इसका विरोध भी हो रहा है तो वही चर्चाएं हैं कि यह भाजपा की आपसी गुटबाजी के चलते किया गया।

चुनाव के समय समाचार पत्रों की बने सुर्खियां

नगर परिषद रतनगढ के चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 8 में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सुगना बाई कचरुलाल गुर्जर के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में घर घर जाकर दस्तक देकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर कार्य करने को लेकर सोहनलाल शर्मा का नाम काफी चर्चा में रहा था। लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। जनता ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर भरोसा जताया और विजय हासिल की।

नगर परिषद के बाहर का नाम

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब नगर परिषद में सांसद प्रतिनिधि बनाना था तो क्या सांसद जी को नगर परिषद रतनगढ़ के किसी कार्यकर्ता पर भरोसा नहीं था या फिर उनके पास कोई कार्यकर्ता ही नहीं बचा, जिसके चलते अब रतनगढ़ नगर परिषद से बाहर के ग्राम पंचायत के व्यक्ति को नगर परिषद रतनगढ़ में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया जा रहा है।

आपस में रहेगी खींचतान, गुर्जर समाज में आक्रोश 

चर्चा है कि वर्तमान में जो सांसद प्रतिनिधि की घोषणा की, उसको लेकर भाजपा में गुटबाजी और बढ़ने की संभावना है। वही इस घोषणा के बाद सांसद को लेकर रतनगढ़ नगर में नाराजगी भी देखी जा रही है। विशेष करके गुर्जर समाजजनो में ज्यादा आक्रोश है जिसको अब खत्म कैसे किया जाएगा, यह बड़ा चर्चा का विषय है।

Related Post