ताजासमाचार

कप्तान के पास पहुंचा मामला, सिटी पुलिस आई हरकत में, बेटे की मौत के दोषियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिटी थाना क्षेत्र मे तस्करी सहित कई फरार आरोपी घूम रहे खुलेआम

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 25, 2022, 7:23 pm Technology

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भाटखेड़ा ग्राम में लगभग डेढ़ माह पहले हुई बेटे की मौत के मामले में न्याय की आस में दफ्तरों के चक्कर लगा रहे दिव्यांग पिता को पुलिस कप्तान के पास पहुंचने के बाद आखिरकार न्याय मिला। और सिटी पुलिस ने हरकत में आते हुए बेटे की मौत के दोषी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे ही सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तस्करी सहित अन्य कई अपराधों में फरार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। और सिटी पुलिस और उसका सूचना संकलन न जाने किन कारणों के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रहा। आज पुलिस कप्तान के संज्ञान में मामला आने के बाद 2 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी ने सिटी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। अब क्या हर मामले में कप्तान के पास मामला पहुंचने के बाद ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

मृतक के पिता अंबालाल दरोगा नेत्रहीन होने के साथ-साथ बुजुर्ग भी है। मृतक के पिता और माता दोनों ही अपने बेटे की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे। बेटे की मौत के 1 माह बाद पुलिस कप्तान के पास जब शिकायत पहुंची तो सिटी पुलिस ने धारा 306 के तहत मृतक की पत्नी और आरोपी दशरथ मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन फ्री पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करी जिसके चलते वह आए दिन पीड़ित परिवार को घर पर जाकर धमकी देते और परेशान करने लगे।

पीड़ित अंबालाल दरोगा की शिकायत एसपी के पास पहुंचने के बाद f.i.r. तो हो गई लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसके चलते आज फिर दिव्यांग पिता अंबालाल दरोगा एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस कप्तान के नाम अति सुंदर सिंह कनिष्क शिकायत देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और घर पर पहुंचकर धमकी देने की शिकायत की। शिकायत के बाद सिटी पुलिस हरकत में आई और महज दो से 3 घंटे में है दोषियों को गिरफ्तार किया गया।

Related Post