ताजासमाचार

नीमच में नवागत सरपंचों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, सीईओ बोले सरपंच पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से योजनाओं का लाभ दिलाए

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 24, 2022, 7:44 pm Technology

नीमच टाउन हॉल में नवागत सरपंचों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सम्‍पन्‍न हुआ। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी गुरूप्रसाद ने उपस्थित नवागत सरपंचों को संबोधित करते हुए, सरपंचों के कार्य एवं योजनावार कार्य योजना की जानकारी दी। उन्‍होने सभी ग्राम पंचायतों में स्‍वच्‍छता के कार्य व अन्‍य योजना का अभिसरण शीघ्र प्रारम्‍भ करवाने के लिए कहा।

उन्‍होने कहा कि सरपंच गण अपने क्षेत्र के मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्‍ध करवाएं। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्‍मनिर्भर ग्राम पंचायतों को होना आवश्‍यक है। इसके लिए आय के स्‍त्रोंत एंव काराधान बढाने पर भी जिला पंचायत सीईओ ने बल दिया।      

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने कहा, कि नवागत सरपंच क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों से सतत संपर्क कर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में ग्राम को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अधिकाधिक प्रयास करें। ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का संक्षिप्त परिचय दिया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रस्तावना के बारे में बताया। प्रशिक्षण में पंचायत राज संचालनालय की योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एंव ओडीएफ प्‍लस ग्राम एवं अभिसरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं मनरेगा योजनाओं, ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नीमच जनपद पंचायत के योजनावार लक्ष्य एवं ग्राम पंचायतों से अपेक्षा, एनआरएलएम की योजनाओं की जानकारी एवं लेखा संधारण एवं ऑडिट से संबंधित प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर जनपद सीईओ राजेन्‍द्र पालनपुरे, अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, नीमच जनपद क्षैत्र के जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं नीमच जनपद क्षेत्र के नवागत सरपंच, सचिव उपस्थित थे।  

Related Post