ताजासमाचार

सुवाखेडा के ग्रामीण पहुंचे एकजुट होकर जनसुनवाई, बंद रास्ते को खुलवाने की मांग, पढ़िए पूरी खबर....

नीमच - August 23, 2022, 1:21 pm Technology

नीमच जिले की सुवाखेड़ा ग्राम पंचायत के डांगी मोहल्ले के ग्रामीण एकजुट होकर आज कलेक्टर के पास जनसुनवाई में पहुंचे और सुवाखेड़ा में बड़ी बावड़ी से डांगी मोहल्ला जाने वाले रास्ते में बीच में विद्युत पोल लगा हुआ है जिससे रास्ता बाधित हो रहा है। जिसे विद्युत विभाग हटाना चाह रहा है लेकिन स्थानीय व्यक्ति द्वारा उसे दबंगई करते हुए हटाने नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते मोहल्ले मे एंबुलेंस सहित कई वाहन पहुंच नहीं पाते और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के पास जनसुनवाई में पहुंचे और समस्या के समाधान की मांग की।

ग्रामीणों ने आवेदन सौंपते हुए बताया कि नीमच जिले के ग्राम सुवाखेडा मे बडी बावडी से होता हुआ डांगी मोहल्ले मे पहुचने वाले रास्ते में एक विद्युत का पोल लगा हुआ होने से मोहल्ले वासीयो के वाहन बीमार होने की स्थित में एम्बुलेस आदि आने जाने मे परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था ।

मोहल्लेवासीया द्वारा प्रयास कर रोड के बीचो बिच जो विद्युत का पोल लगा हुआ है उसको अन्यत्र एक साईड मे लगवाने हेतु सम्पुर्ण प्रक्रिया पुर्ण कर ली है तथा अन्यत्र विद्युत लगाने हेतु मौके पर पोल भी आ चुका है किंतु गांव के बालुराम पिता लक्ष्मण दास व घनश्याम दास पिता लक्ष्मण दास बैरागी निवासी सुवाखेडा द्वारा उक्त पोल जो रास्ते के बीच मे स्थित है उक्त पोल को नही हटाने दिया जा रहा है तथा गावंवासीयों को धमकाया जा रहा है कि यदि उक्त पोल को हटाया गया तो हम लोग पोल तक की जमीन पर कब्जा कर लेगे व किसी को भी आने जाने नही देगें व उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा ग्रम पंचायत द्वारा जो पत्थर का खुरन्चे का रोड बनाया गया है उसको भी हटा कर कब्जा कर दिया तथा आम रास्ते को बन्द कर दिया तथा ग्राम वासियों को उक्त रास्ते से आने जाने नही दिया जा रहा है ।

ग्रामीणो की मांग है कि बालुराम पिता लक्ष्मणदास व घनश्यामदास पिता लक्ष्मणदास बैरागी निवासी सुवाखेडा द्वारा जो गांव का रास्ता बन्द कर दिया गया हैं उसे तुरन्त खुलवाया जाना न्यायोचित एवं आवश्यक हैं व मोहल्लेवासीयो को उनके घरो तक आने जाने मे काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। व उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा गावं के लोगो को झुठे केस में फसवाने की धमकिया भी दी जा रही हैं ।

ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए मांग की कि बालुराम पिता लक्ष्मणदास व घनश्याम दास पिता लक्ष्मण दास बैरागी निवासी सुवाखेडा द्वारा सुवाखेडा मे जो आम रास्ते को बन्द कर दिया गया है व ग्रामवासियों को उक्त रास्ते के उपयोग उपभोग से वंचित किया गया है उक्त रास्ता तुरन्त खुलवाया जाने की कृपा करें।

इस दौरान गोपीचंद डांगी, ओंकारलाल डांगी, बद्रीलाल डांगी, श्यामलाल डांगी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गाशंकर डांगी, दिनेश डांगी, गोरधन दास बैरागी, पवन डांगी, रामलाल डांगी, राजाराम डांगी सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post