सिंगोली नगर मे धाकड़ समाज के युवा साथियो ने हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी धरणीधर भगवान बलराम के जन्मोत्सव पर भव्य शौभा यात्रा नगर मे निकाली। आज दोपहर 12 बजे स्थानीय धाकड़ समाज के चारभुजा मंदिर से धरणीधर भगवान बलराम की पुजा अर्चना करते हुए बेवाण मे विराजित कर नगर मे शौभायात्रा निकाल कर भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।
शौभायात्रा मे डीजे एवं ढोल की थाप पर समाज के युवक युवतीया सहित महिला पुरूष थिरकते हुए धरणीधर भगवान बलराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। धरणीधर भगवान के बेवाण की नगर के नागरिको ने जगह जगह पूजा अर्चना की।
शौभायात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठ ओंकारलाल धाकड़ झांतला, अखिल भारतीय धाकड़ युवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नव निर्वाचित नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, श्यामलाल धाकड, सीताराम धाकड़, ऊँकारलाल धाकड पटियाल, शंकर लाल धाकड़, मोहन लाल धाकड, मोतीलाल, पवन धाकड, पप्पू लाल, नरेंद्र धाकड़, बसंत धाकड, रामलाल धाकड, छीतर धाकड, गोपाल धाकड, कालुराम धाकड, सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।
शौभायात्रा नगर भ्रमण कर वार्ड क्रमांक 5 स्थित धाकड समाज के पंचायती नौहरे पहुंची, जहां सामाजिक सभा मे परिवर्तित हो गई। जिसमे धाकड़ समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिधियो का सम्मान किया गया और समाज उत्थान के विषयो पर चर्चा हुई, सभा के तुरंत बाद धरणीधर भगवान बलराम की पूजा आरती करके सभी का स्नेह भोज हुआ और शौभायात्रा का समापन किया गया।