ताजासमाचार

अवैध दुकानें बनाने का मामला, पूर्व पार्षद शिकायत पर नीमच नपा मे जांच दल का गठन, जांच कागजों तक ही सीमित, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 17, 2022, 2:21 pm Technology

नीमच शहर के बंगला नंबर 46ए सीआरपीएफ रोड स्थित दक भवन मेहनत नगर में बिना नगरपालिका अनुमति के टीन शेड डालकर डॉ रमेश दक द्वारा दुकानें बनाए जाने की शिकायत पूर्व पार्षद सुमित अहीर के द्वारा कलेक्टर को की गई। जिसके बाद में नगरपालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार ने शिकायत की जांच के लिए 12 अगस्त को नगरपालिका के पांच अधिकारियों के दल का गठन किया। और तीन दिवस में मौका निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

यह है जांच दल में शामिल

शिकायत के स्थल जांच हेतु नगरपालिका सीएमओ द्वारा गठित जांच दल में आर एन कदवा उपयंत्री लोक निर्माण शाखा, टीसी बुनकर प्रभावी राजस्व अधिकारी, दल प्रभारी, महावीर जैन सरानि राजस्व शाखा, महेंद्र साहू सरानि राजस्व शाखा, हेमंत सिसोदिया, समयपाल लोक निर्माण शाखा को शामिल किया गया।

आदेश कागजों तक सीमित

नगरपालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार द्वारा शिकायत का मौका स्थल के लिए जांच दल को गठित करते हुए तीन दिवस में मौका स्थल निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निर्देश का पालन सिर्फ कागजों तक ही दिखाई दे रहा है। 5 दिन बाद बीतने के बाद भी कोई भी दल अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा और निरीक्षण तक नहीं किया गया। कहीं ऐसा तो नहीं मामले में नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत भी हो जिसके चलते मामले में लापरवाही बरती जा रही हो।

नवागत नपाध्यक्ष से उम्मीद

नीमच नगर पालिका की कमान नवागत अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के हाथ में आ चुकी हैं। उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपने भाषण में बात भी कही है। खैर अब देखना यह होगा कि क्या नवागत नपाध्यक्ष के कार्यकाल में अवैध दुकान निर्माण की शिकायतों पर सुनवाई होगी या फिर अधिकारी ऐसे ही नियमो को मजाक बना कर आदेश को सिर्फ कागजों तक सीमित रखेंगे।

6 माह से शिकायत पर हो रही लीपापोती

शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद सुमित अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ रमेश दक द्वारा बिना अनुमति के अवैध तरीके से टीन शेड डालकर दुकाने बना ली गई। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को की गई। यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन पर भी पिछले 6 माह से शिकायत की जा रही है लेकिन अधिकारियों द्वारा शिकायत में झूठे निराकरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जबकि मौके पर बिना अनुमति के टीन शेड डालकर दुकानें बनी हुई है। सीएमओ के आदेश के बाद भी अभी तक कोई भी कर्मचारी मौके पर मौका निरीक्षण करने नहीं पहुंचे।

Related Post