ताजासमाचार

एमपी में मंत्री के बेटे वाला इंस्टिट्यूट सहित एक अन्य इंस्टिट्यूट ब्लैक लिस्ट, 5 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 9, 2022, 7:10 pm Technology

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के 5 कैंडिडेट्स पर तीन साल के लिए बैन लगा दिया है। इस दौरान वे बोर्ड की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के दौरान इन कैंडिडेट्स द्वारा दी गई परीक्षा भी निरस्त करते हुए, इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज किए जाने का निर्णय लिया गया है। कैंडिडेट्स के खिलाफ ये कार्रवाई वायरल हुए पेपर के स्क्रीनशॉट मामले में हुई है।

यह दो इंस्टीट्यूट ब्लैक लिस्ट

इसके साथ ही बोर्ड ने इन कैंडिडेट्स को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 में आवंटित परीक्षा केंद्र सर्वधर्म महाविद्यालय (ग्वालियर) और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का कॉलेज ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ऐंड साइंस, सागर को आगे कभी भी सेंटर नहीं बनाने का फैसला किया है। यानी दोनों परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। 

Related Post