नीमच नगर पालिका चुनाव के बाद से ही वार्ड नंबर 33 लगातार सुर्खियों में दिखाई दे रहा है। चुनाव परिणाम में स्वाति गौरव चोपड़ा ने 10 वोटों से विजय हासिल की। वहीं प्रेसवार्ता में वार्ड नंबर 33 में चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त के आरोप लगे और कुछ ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वार्ड नंबर 33 की चुनाव प्रत्याशी गीता शर्मा ने चुनाव आयोग को शिकायत की, जिसके बाद में कैंट पुलिस ने पंकज बलबीर के खिलाफ धारा 171 के तहत इस्तगासा पेश किया गया।
दो याचिकाएं पहुंची कोर्ट में
नीमच नगर पालिका के वार्ड नंबर 33 के चुनाव परिणाम को शुन्य करते हुए रद्द करने की मांग को लेकर पहले अंबिका विमल शर्मा ने कोर्ट में याचिका लगाई तो आज दो और प्रत्याशी गीता शर्मा और रोजी डिसेल्वा ने भी कोर्ट में याचिका लगाते हुए वार्ड नंबर 33 के चुनाव परिणाम को शुन्य करते हुए रद्द करने की मांग की गई।
अधिवक्ता संदीप लोढ़ा द्वारा आज कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। इस याचिका में 17 बिंदुओं का उल्लेख किया गया। जिसमें खरीद - फरोख्त सहित प्रत्याशियों को लालच देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। वही जो वोटर सालों से नीमच से अन्यत्र रहने लगे उनके भी नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाए गए। ऐसे ही याचिका के अंदर 17 बिंदुओं का उल्लेख किया गया। जिनके आधार पर वार्ड नंबर 33 के चुनाव परिणाम को शून्य करते हुए रद्द करने की मांग की गई।
अध्यक्ष के सपने, विवादित बना वार्ड
नीमच नगरी निकाय चुनाव के बाद से ही वार्ड नंबर 33 लगातार विवादों में दिखाई दे रहा है। ऐसे में अध्यक्ष के सपने को लेकर सपना सिर्फ सपना ही दिखाई दे रहा है। अनुशासन के नाम से जाने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी क्या ऐसे चेहरे पर अध्यक्ष की मोहर लगाएं जहां पार्षद की कुर्सी भी खतरे में हो।