नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के समीप स्थित पंजाबी तड़का होटल से हुई वाहन चोरी का कैंट पुलिस ने खुलासा करते हुए मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना का संक्षिप्त विवरण - फरियादी पप्पू लाल मीणा ने दिनांक 12/07/22 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं अपने दोस्त चांदमल के साथ अपनी मोटर सायकल सीडी डान क्र RJ09 SB4505 से नीमच बाजार आये थे बाद मैं तथा मेरा दोस्त करीब 4/30 बजे होटल पंजाबी तडके प्रायवेट बस स्टैंड के पीछे नीमच पर खाना खाने चले गये थे तथा मैनें मेरी मोटर सायकल को होटल के बाहर लाक कर खड़ी की थी थोड़ी देर बार मैं खाना खाकर वापस आया तो मैनें जहाँ मोटर सायकल खड़ी करी थी वहां पर नहीं दिखी। कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया।
जिस पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 422/22 धारा 379 भादवि का पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना के आधार पर भारत पिता कैलाश उम्र 18 साल जाति भील नि टंकी एरिया ग्वालटोली नीमच वेस्ता पिता शंकरलाल भील डामोर जिला बांसवाडा के कब्जे से मोटर सायकल आर जे 09 एसबी 4505 हीरो हौंडा सीडी डान बरामद की व एक आरोपी सुमित ग्वाला नि ग्वाल टोली नीमच फरार है।
उक्त कार्रवाई नीमच केंट थाने के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक मन्नू जाट, आरक्षक गणेश मालेचा, प्र आर नाहर सिंह (थाना नीमच सिटी ) सेनिक विरेन्द्र चोधरी (थाना नीमच सिटी)का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।