ताजासमाचार

चर्चा चौराहे की, पुष्पेंद्र सिपाही को गिफ्ट की गाड़ी, फिर लगाई दिल्ली की दौड़, खोके का ऑफर, मुंगेरीलाल के अपने घर में नपाध्यक्ष की कुर्सी के सपने, पढ़िए पूरी खबर.....

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 25, 2022, 9:23 am Technology

नीमच की राजनीति में इन दिनों मुंगेरीलाल अपने घर में अध्यक्ष की कुर्सी की चाहत में जोड़-तोड़ से लगाकर हर दमखम दिखा रहा है। मुंगेरीलाल को पहले भी जनता ने नकार दिया था। और करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब मुंगेरीलाल के मन में कुर्सी की चाहत इस कदर हावी हुई की किसी भी हाल में अध्यक्ष की कुर्सी को अपने घर में पाना चाहता है।

पैसों के दम पर कुर्सी की चाहत

जनता मे तो मुंगेरीलाल के कारनामों की खासी चर्चा है। सभी जानते हैं कि शहर की बेशकीमती जमीनों पर इसकी नजरें टिकी हुई है। इसके चलते अध्यक्ष की कुर्सी की चाहत के लिए हर तरह से जोड़-तोड़ करने मैं जुटा हुआ है। और हर हाल में कुर्सी को हासिल करना चाहते हैं।

गाड़ी गिफ्ट और दिल्ली की दौड़ की चर्चा जोरों पर

शहर के चौराहे पर चाय की चुस्की के साथ इन दिनों मुंगेरीलाल के घर मे अध्यक्ष की कुर्सी की चाहत की चर्चाएं जोरों पर दिखाई दे रही है। चर्चाएं हैं कि पुष्पेंद्र सिपाही को खुश करने के लिए पहले तो मुंगेरीलाल ने महंगी गाड़ी गिफ्ट की। बाद में दिल्ली के एक नेता जी के पास भी खोखे का आंफर भिजवाया गया। हालांकि नेताजी को उसके कारनामों के बारे में अच्छे से पता है। देखते हैं इसकी सेटिंग होती है या नहीं।

सक्रिय महिलाओं का हक छीनने का प्रयास

वैसे तो नीमच की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय महिलाएं वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा और पार्टी के प्रति निष्ठावान व्यक्ति करण सिंह परमाल की पत्नी रंजना परमाल कुर्सी के असली हकदार है। लेकिन मुंगेरीलाल अपने घर में पैसों के दम और जोड़-तोड़ करके नपाध्यक्ष की कुर्सी को पाना चाहता है। इसके लिए पहले वार्ड में तो अब बड़े नेताओं को भी ऑफर दिए जा रहे हैं।

करोड़ों की बेशकीमती जमीनों की बंदरबांट और विधानसभा का सपना

शहर के चौराहे पर चर्चा है कि अगर मुंगेरीलाल के सपने सच होते हैं अध्यक्ष की कुर्सी इनके घर में मिलती है तो सबसे पहले शहर की बेशकीमती जमीनों पर बंदरबांट का खेल चलेगा और शहर विकास से कोसों दूर चला जाएगा। वहीं चर्चा है कि मुंगेरीलाल अपने घर में अध्यक्ष की कुर्सी इसलिए पाना चाहता है ताकि जमीनों की बंदरबांट के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक की दावेदारी कर सकें।

Related Post