नीमच जिले की जावद नगर परिषद के नगरी निकाय चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक विजय का परचम लहराते हुए 15 में से 13 वार्डों में विजय हासिल की। वही कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने मात्र 2 वार्ड में विजय हासिल की। पिछले 5 साल के कार्यकाल में अध्यक्ष रही सारिका बोहरा को ही 21 साल की युवती ने हार का सामना करवाया। बताया जा रहा है की परिषद में 5 साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
वार्ड नं. 1 - पुरण चंदेल कांग्रेस
वार्ड नं. 2 - सरस्वती अरविंद शर्मा बीजेपी
वार्ड नं. 3 - रेखा विजय चंदेल बीजेपी
वार्ड नं 4 - कृतिका सोनी बीजेपी
वार्ड नं 5 - सोहन माली बीजेपी
वार्ड नं 6 - माया शर्मा बीजेपी
वार्ड नं 7 - लक्ष्मी देवी दशरथ तेली बीजेपी
वार्ड नं 8 - निसार अहमद बीजेपी
वॉर्ड न 9 - आमना बाई कुंडला वाला बीजेपी
वार्ड नं 10 - ललित पहलाद धाकड कांग्रेस
वार्ड नं 11 - मधुबाला लाल चंद धाकड़ बीजेपी
वार्ड नं 12 - विमल कारूलाल धाकड़ बीजेप
वार्ड नं 13 - विनोद पाटीदार बीजेपी
वार्ड नं 14 - सूचित सोनी बीजेपी
वार्ड नं 15 - दीपेश नलवाया बीजेपी