ताजासमाचार

चुनावी चर्चा चौराहे की - भू माफियाओं की रात्रि में बैठक, पैसों के दम पर अध्यक्ष बनने की चाहत, पहली निगाह टिकी करोड़ों के चर्चित भूखंड ढिल्लन पर, जोड़ तोड़ में लगी भूमाफियाओ की टीम

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 17, 2022, 9:03 am Technology

नीमच शहर में नगरी निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले ही भू माफिया सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और पैसों के दम पर अध्यक्ष बनने की चाहत उछलती दिखाई दे रही है।

चर्चा है कि देर रात्रि में अपने सरगना भूमाफिया को अध्यक्ष बनाने के लिए सीआरपीएफ चौराहे के आसपास बंद कमरे में बैठक की गई। जहां इन दिनों वार्ड की सुर्ख़ियों को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही परिणाम आने के बाद ही तुरंत प्रभाव से भू माफियाओं की टीम पार्षदों को अपने कब्जे में करने के लिए जोड़-तोड़ में लग जाएगी।

नेताओं के साथ भी सेटिंग के चर्चा

बताया जा रहा है की परिणाम आने से पहले ही अध्यक्ष बनने की चाहत में भाई साहब ने नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की तो कहीं कार में घंटों तक बैठक चली। इस दौरान पेटियों में सेटिंग की चर्चाएं जोरों पर चल रही है। उस पर सहमति बनी है नहीं यह तो आगे पता चलेगा।

सालों से पार्टी के प्रति निष्ठावान, क्या पैसों के दम पर मिलेगी कुर्सी

वैसे देखा जाए तो इस बार नगरी निकाय चुनाव में वार्ड पार्षद के कई महिला उम्मीदवार ऐसे हैं जो सालों से पार्टी के प्रति समर्पित होकर निष्ठावान तरीके से अपना दायित्व निभाते चले आ रहे हैं। और पार्टी ने उन्हें पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। तो क्या फिर पार्टी के प्रति निष्ठावान होने के चलते योग्य और सक्रिय महिलाओं को मौका मिलेगा या फिर सालों से पार्टी के प्रति निष्ठावान होने का इनाम पैसों के दम पर कुर्सी की बोली लगाई जाएगी।

करोड़ों की बेशकीमती जमीनों पर टिकी निगाहें

शहर के चौराहे पर चर्चा है कि इन दिनों अध्यक्ष बनने की चाहत शहर की बेशकीमती जमीनों को लेकर दिखाई दे रही है। इसको लेकर भू माफियाओं की टीम भी एकजुट होकर अपने सरगना को अध्यक्ष बनाना चाहती है, ताकि आसानी से शहर की करोड़ों की बेशकीमती जमीनों पर अपना कब्जा कर ले। साथ ही करोड़ों के ढिल्लन चर्चित भूखंड मामले को वैध कराने को लेकर भी तगड़ी सेटिंग की चर्चाएं जोरों पर हैं।

Related Post