नीमच शहर के बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजवाइन चोरी के मामले में बघाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही आरोपियों के कब्जे से चोरी गया 6 क्विंटल अजवाइन भी जप्त किया गया।
घटना का विवरंण- दिनांक 13 - 14 जुलाई 2022 कि दरम्यानी रात में सादडी रोड स्थित रूपेश ऐरन के गोदाम से अज्ञात बदमाश ताला तोडकर 12 जुट के बोरो में भरी कुल 6 क्विंटल अजवाईन चोरी कर गये। जिसमें फरियादी द्वारा थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 259/2022 धारा- 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। प्रकरण में पतारसी करते हुए आरोपी समीर पिता शाबीर मुस 20 साल निवासी सादडी रोड बघाना, आसीफ पिता नन्हे खां मुस 22 साल निवासी सादडी रोड बघाना, नाहरू पिता शरीफ मुस 26 साल निवासी मस्जिद के पास सादडी रोड बघाना, मोहम्मद करीम उर्फ शेरू पिता मोहम्मद यासीन मुस 25 साल निवासी लाल कुआ वाली गली नाका नंबर 04 बघाना, जावेद पिता नासीर मुस 21 साल निवासी नाका नंबर 04 बघाना, रईस उर्फ गब्बु पिता कय्युम मुस 32 साल निवासी नाका नंबर 04 बघाना को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से 6 क्विंटल अजवाईन किमती 90 हजार रूपये का जप्त किया गया। आरोपी नाहरू पूर्व में भी सोयाबीन चोरी के प्रकरण में बंद हुआ है।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:-
सउनि तेजसिंह सिसौदिया , प्र.आर. अजीत सिंह पंवार , प्रआर रफिक मेव, आर अनिल पाटीदार आर चालक ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही ।