ताजासमाचार

सोशल मीडिया पर महिला की छवि खराब करने को लेकर एसपी को शिकायत, पहले भी इस युवक पर कैंट थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर July 16, 2022, 7:38 pm Technology

नीमच शहर में पत्रकारिता जगत को कलंकित करने वाले युवक राहुल मेघवाल के खिलाफ महिला फरियादी गीता शर्मा ने पुलिस अधीक्षक व कैंट थाने में शिकायत की और पुलिस कप्तान से सोशल मीडिया पर महिला की छवि को धूमिल करते हुए ब्लैकमेलर शब्द का उपयोग करने पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ता महिला गीता शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग व राज्य महिला आयोग को भी शिकायत करते हुए महिला की छवि खराब करने और ब्लैकमेलर जैसे शब्दो को उपयोग करने वाले इस तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वार्ड नंबर 33 में धांधलियों और वोटों की खरीद-फरोख्त कर मतदान हेतु बुलाए जाने पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन नाकोड़ा रेस्टोरेंट में किया गया था इसके पश्चात महिला की छवि खराब करने के लिए ब्लैकमेलिंग की संज्ञा देते हुए सोशल मीडिया पर समाचार चलाया गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि साक्षहीन खबरें चलाने व लोगों को ब्लैकमेल करने को लेकर राहुल मेघवाल के खिलाफ नीमच कैंट थाने में पहले ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हो चुका है। उक्त व्यक्ति आए दिन समाज के अच्छे लोगों की छवि सोशल मीडिया पर खराब करता रहता है इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली तथा मध्यप्रदेश महिला आयोग भोपाल को भी लिखित मे भेजी है। साथ ही पुलिस कप्तान व कैंट थाने में भी शिकायत करते हुए निष्पक्ष न्याय की मांग की गई।

पहले भी कई थानों में आवेदन पेंडिंग

हम आपको बता दें कि उक्त युवक के खिलाफ पहले भी कई थानों में आवेदन पीड़ित पक्ष द्वारा दिया गया लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से आवेदन थानों में धूल खाते हुए दिखाई दे रहे है। उक्त युवक के खिलाफ कैंट पुलिस ने विगत दिनों खबर के नाम पर ब्लैक मेलिंग करने और खबर हटाने के नाम पर पैसों की मासिक बंदी लेने को लेकर वीडियो सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ पीडित पक्ष की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया था।

Related Post