नीमच शहर में शाम को पूर्व पार्षद पर एयरगन से फायर करने वाले आरोपी को केंट पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.07.2022 को फरियादी रमेश पिता वर्दीचंद माली नि. बंगला नं. 46 नीमच द्वारा रिपोर्ट किया कि आज दिनांक को शाम करीबन 4 बजे फरियादी बुलेट मोटर सायकल से राजीव नगर चक्की वाली गली में ओम छपरीवाल के घर के पास पहूंचा था कि कुछ पट की आवाज आयी और ऐसा लगा कि उसकेे दाहिने पैर में कुछ लगा है फरियादी ने देखा तो पेंट में छेद हो गया तथा पैर से खून निकल रहा था उसके बाद वह घर गया और पैर देखा तो उसकी जांघ में सूजन आ गयी थी फरियादी का लडका प्रीतम माली उसे श्रीराम हास्पीटल ले गया जहां डाक्टर द्वारा उसकी जांघ मे लगे छर्रे को निकाला गया, फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 394/22 धारा 324 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
फरियादी पूर्व पार्षद रह चुके है जिसके कारण संपूर्ण मामले को राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना नीमच केन्ट निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में तत्काल प्रकरण के अज्ञात आरोपी को पकडने एवं घटना का खुलासा करने हेतु टीम का गठन किया गया।
थाना नीमच कैंट की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से अज्ञात आरोपी को ज्ञात किया गया तथा आरोपी कान्हा उर्फ अमन पिता सुनिल नरवले नि. राजीव नगर नीमच केंट को हिरासत मे लेकर पूछताछ कि गई। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि आरोपी द्वारा उसकी एयरगन से छत की मुंडेर पर बैठे कबूतर का शिकार करने की नियत से कबूतर पर एयरगन से फायर किया था जो कबूतर मे न लगकर आरोपी के घर के सामने रोड से निकल रहे फरियादी रमेश माली की जांघ मे लग गयी आरोपी की निशानदेही से उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक एयर राइफल भी जप्त की गयी ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमचकेंट राजेन्द्र नरवरिया, उनि कैलाश किराडे, प्रआर. राजेश शर्मा, आर. लक्की शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।