नीमच जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तो तस्कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नीमच जिले में भाजपा नेता एनडीपीएस के मामले में राजस्थान में आरोपी रहे दिनेश परिहार की पत्नी को पार्टी से अधिकृत कर उन्हें जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।
ऐसे ही एक उम्मीदवार जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा ने अधिकृत किया राधिका दिनेश परिहार है जिनके पति दिनेश परिहार पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं, साथ ही एनडीपीएस के मामले में आरोपी होकर जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। जहा न्यायालय में मामला विचाराधीन है कभी भी न्यायालय इन्हें सजा सुना सकता है।
विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ऐसे उम्मीदवारों को जिला पंचायत वार्ड 8 से अधिकृत करने के कारन भाजपा पार्टी की साख ख़राब हो रही है, और क्षेत्र में गांव गांव में विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
वहीं पार्टी की विचारधारा के विपरीत स्थानीय भाजपा नेता तस्करी के मामले में आरोपी रहे दिनेश परिहार पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। और उन्हें जिताने का दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ जनता गांव गांव में भाजपा के प्रत्याशी का विरोध कर रही हैं।
जीतने के बाद नहीं दिखाई शक्ल
क्षेत्र की जनता ने बताया की पूर्व में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 के सदस्य बनने के बाद दिनेश परिहार ने जनता के बीच जाकर उनकी सुध नहीं ली, यहां तक कि उनको शक्ल दिखाना तक उचित नहीं समझा। जिसके चलते क्षेत्र की जनता में इस बार खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है और जनता ने ऐसे उम्मीदवार को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
समस्या जस की तस, झूठे वादे
प्रदेश हलचल की टीम जब क्षेत्र में पड़ताल करने के लिए पहुंची तो लोगों में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार को लेकर खासा आक्रोश दिखाई दिया और लोगों ने दबी जुबान में कहा कि 5 साल में हमारे गांव में पानी सड़क की समस्याएं जस की तस है। कभी भी जितने के बाद दिनेश परिहार ने आकर हमारी सुध नहीं ली, ऐसे में भाजपा ने फिर दोबारा इनकी पत्नी को मौका दिया तो इस बार हमने इनको सबक सिखाने का मन बना लिया है।