ताजासमाचार

नीमच जिला पंचायत वार्ड 4 में निर्दलीय प्रत्याशी से भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, सभी उम्मीदवार कर रहे लगातार जनसंपर्क, नेता जी कर रहे भीतरघात

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर June 22, 2022, 7:10 pm Technology

नीमच जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 4 में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के सामने निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में दिखाई दे रही हैं। वहीं भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार भी अपने वार्ड में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। भाजपा के विधायक से लगाकर जिलाध्यक्ष और सांसद भी क्षेत्र में जाकर आम जनता से जनसंपर्क करते हुए चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। 

लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार के लिए इन दिनो मुसीबत दिखाई दे रही हैं क्योंकि उनकी भी साफ सुथरी छवि के चलते आम जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

बड़े बड़े नेता उतरे मैदान में

नीमच जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 4 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी मनीषा रामदयाल धाकड़ को विजय दिलवाने के लिए विधायक से लगाकर सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष चुनावी मैदान में दिखाई दे रहे हैं और आम जनता के बीच जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील कर रहे हैं।

भाजपा नेता जी कर रहे भीतरघात

इन दिनों क्षेत्र में चर्चा है कि विधायक के खास कहे जाने वाला एक भाजपा नेता इन दिनो पार्टी के साथ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्र में घर घर जाकर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे है और पार्टी के साथ गद्दारी करते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि देखना यह होगा कि क्या पार्टी इस भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करती हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में समाजजन

बात करें निर्दलीय प्रत्याशी नीलू पाटीदार की की तो भाजपा पार्टी से संबंध रखती है लेकिन अधिकृत घोषणा नहीं होने के चलते निर्दलीय रूप से चुनावी मैदान में दिखाई दे रही हैं। वही बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 4 में पाटीदार समाज का बाहुल्य ज्यादा होने के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के साथ लोगों का भरपूर समर्थन दिखाई दे रहा है।

रोमांचक बना चुनावी माहौल

जिला पंचायत वार्ड नंबर 4 जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों अधिकृत उम्मीदवार एक ही परिवार से दिखाई दे रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा पार्टी से संबंध रखने वाली साफ-सुथरी छवि की महिला है। ऐसे में वार्ड नंबर 4 का चुनाव बड़ा ही रोमांचक हो चुका है। और सभी की निगाहें चुनावी परिणाम पर टिकी हुई है।

Related Post