ताजासमाचार

BIG BREAKING - कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद सुखले का अवैध परिवहन, मजदूरी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर May 23, 2022, 10:16 am Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सुखला भरते समय 11000 केवी की लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक जानकीलाल पिता गोविंद भील उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी नई आबादी दाता डिकेन बताया जा रहा। जो सुबह मजदूरी के लिए निकला था और ट्रैक्टर में सुखला भरकर जाते समय रास्ते मे आलोरी गरवाड़ा के पास 11000 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल रतनगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से जिले में सुखले का अवैध परिवहन

बता दें कि नीमच जिले में जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सुखले के परिवहन पर प्रतिबंध लगा रखा। इसके बावजूद भी जिले के मुख्य मार्गो पर तस्वीर देखी जाती है जहां पर ट्रक और ट्रैक्टरो में अवैध तरीके से प्रतिदिन सूखने का परिवहन हो रहा है लेकिन कोई खास कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही। आज इस हादसे ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।

थाने चौकी के सामने से निकलते हैं ट्रैक्टर और ट्रक

जिले में थाने और चौकी के सामने से ही कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद सुखले से भरकर अवैध परिवहन करते हुए औवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर परिवहन करते देखे जाते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और देख कर भी अंजान बने रहते हैं जिसके चलते ऐसे बड़े हादसे सामने आते हैं।

इनका कहना

ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर युवक जा रहा था, उसी समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है, फिलहाल पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है, वही फ़िलहाल ट्रैक्टर को जफ्त नहीं किया गया, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - पुलिस रतनगढ़।

Related Post