नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महु नसीराबाद हाईवे पर चौथखेडा फंटे के समीप लक्ष्य तौल कांटे के पास एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना के बाद सिटी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
नीमच सिटी एएसआई कन्हैयालाल सोलंकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही हैं। जिसने सफेद कलर की प्रिंटेड शर्ट और मेहंदी कलर का लोअर पहना हुआ है। वही बालों में हेयर क्लिप लगाए हुए हैं। मृतक युवक के दाएं हाथ पर महादेव का टैटू बना हुआ है जिसके पास में R लिखा हुआ है। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल गुर्जर खेत मालिक जिनका ढाबा निर्माण का काम चल रहा है उन्होंने सुबह दीवाल की पिलाई करते समय सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद में मौके पर रतलाम से एफएसएल टीम पहुंची, जिसके बाद सिटी पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल रखवाया गया। सिटी पुलिस ने आम जनता से अपील की कि कोई भी अगर उक्त पुलिया के व्यक्ति के बारे में जानकारी रखता हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।