ताजासमाचार

MP - रिश्वत लेते सीजीएसटी अफसर गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड़ की रिकवरी के बदले मांग रहे थे 6 लाख की रिश्वत

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 21, 2022, 11:22 pm Technology

भोपाल में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट अंकुर खंडेलवाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी का समझौता करने के लिए 6 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद जीएसटी अधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया गया।

हालांकि इस मामले में दूसरे अधिकारी को सीबीआई गिरफ्तार नहीं कर सकी। जानकारी के मुताबिक अधिकारी द्वारा व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी के समझौते के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत व्यापारी ने सीबीआई सहित जीएसटी सतर्कता शाखा में की। वहीं सीबीआई सहित जीएसटी सतर्कता शाखा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। साथ ही केंद्रीय जीएसटी कार्यालय ने व्यापारी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है।

भोपाल से व्यापारी पीयूष ने इसकी शिकायत सीबीआई को की गई थी। शिकायत करते हुए पीड़ित ने बताया कि अरेरा हिल्स सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी ने उनके यहां जांच में 1 करोड़ की रिकवरी निकाली है। मामले को खत्म करने के लिए अधिकारियों द्वारा 6 लाख रुपए की डिमांड की गई।

वहीं सीबीआई के निर्देश पर व्यापारी सीजीएसटी के दोनों अधिकारी अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को रिश्वत की रकम देने पहुंचे थे। रिश्वत के 2 लाख रुपए देने के लिए पीड़ित जब उनके ऑफिस पहुंचने तो सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए प्लान के तहत अंकुर खंडेलवाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चेतन सक्सेना सीबीआई की गिरफ्त से भाग गए हैं।

Related Post