ताजासमाचार

MP - जेल में चरस पंहुचा रहा था प्रहरी, पकड़ाने के बाद किया निलंबित, फिर सुर्खियों में आई जेल

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 21, 2022, 7:30 pm Technology

मध्यप्रदेश के उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कई समय से आरोप लग रहे हैं। एक प्रहरी कैदियों के लिए छुपाकर चरस की गोली और 20 हजार रुपए जेल में ले जाते पकड़ाया है। जेल अधीक्षक उषाराज ने प्रहरी को बुधवार को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

केंद्रीय जेल में प्रहरी द्वारा चरस की सप्लाई करने से हड़कंप मच गया। जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई । दरअसल भैरवगढ़ जेल में प्रहरी राजेश उमरेकर की कैदियों की बैरक में ड्यूटी थी। उस पर कई बार आरोप लगे थे जिसके बाद से उस पर शक होने से नजर रखी जा रही थी। सोमवार शाम करीब 6.15 बजे वह ड्यूटी पर पहुंचा। गेट प्रहरी ने उसकी तलाशी लेते हुए शंका होने पर सिटी खुलवाई। सिटी में चरस की दो गोलियां मिल गई। इसके बाद उसकी तलाशी ली, तो शर्ट की बांह में भी 20 हजार रुपए मिल गए। जानकारी मिलने पर जेल अधीक्षक ने उसे तुरंत निलंबित कर शाजापुर जेल में अटैच कर दिया। उन्होंने बुधवार को जेल मुख्यालय को घटना के सीसीटीवी फुटेज के साथ जानकारी भेज दी।

जेल में काफी समय से मादक पदार्थों अंदर ले जाने के आरोप लगते रहे है। यहीं वजह है जेल अधीक्षक उषाराज ने पदस्थ होते ही सख्त चेकिंग शुरू कर दी थी। परिणाम एक प्रहरी जेल में मोबाइल ले जाते पकड़ाया था। वहीं 28 नवंबर 2021 को प्रहरी शाहरुख, बलराम और यशपाल कहार कैदियों के लिए मुंह में चरस की गोली ले जाते पकड़ाए थे।

Related Post