ताजासमाचार

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनासा में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, विधायक और अपर कलेक्टर हुए शामिल

मनासा - मनीष जोलानिया  April 21, 2022, 2:48 pm Technology

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी चिंता कर रहे है। 5 लाख तक निःशुल्क उपचार करवा रहे है। इसके लिए सभी अपना आयुष्मान कार्ड अवश्यक बनाए। सभी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता यहां उपस्थित है। सभी अपना टारगेट चिन्हित करे और शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरा करे। सभी अपना स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनाए। आपके स्वास्थ्य संबंधी पूरी जानकारी उस कार्ड से लिंक रहेगी। इससे आप भारत में कहीं भी उपचार कराए स्वास्थ्य कार्ड आपका मददगार बनेगा। यह बात विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कही। वह मनासा सरकार अस्पताल में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मेले में बीपी शुगर, ncd ओर टीबी स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड, कोविड सेम्पल, सर्जरी रोग, टीबी जांच, ई सर्जरी टेलीमेडिसिन, आयुष कक्ष, चर्म रोग, मानसिक रोग, दंत रोग, डिजिटल हेल्थ, शिशु रोग,  स्त्री रोग, नाक कान गला, नेत्र परीक्षण परिवार कल्याण परामर्श आदि के स्टाल लगे थे और संबंधित डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था। रतलाम के कलाकारों ने स्वास्थ्य जागरूकता और कोविड से सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक किया। नाटकीय मंच के माध्यम से कलाकारों ने कहा बीमारी कोई भी हो उसे  होते ही हमे हल्के में नही लेना है तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच परामर्श लेना है और अपनी जांच करवाना है । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश पाटीदार ने किया और आभार एसडीएम पवन बारिया ने माना। अपर कलेक्टर नेहा मीणा,  सीएचएमओ एसएस बघेल, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार एमएल वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंसीलाल राठौर, मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, कैलाश पुरोहित, महामंत्री सत्यनारायण सोडानी, परसराम वर्मा, आनंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

दिव्यांग को साइकिल एवं कृत्रिम अंग बांटे

सामाजिक न्याय विभाग की टीम द्वारा 44 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल सहित अन्य कृत्रिम अंग वितरण किए। विधायक मारू ने लाभान्वित दिव्यांगों माला पहनाकर कृत्रिम अंग बांटे। साथ सीएचएमओं को बघेल को निर्देशित किया। विभाग द्वारा बनने वाले प्रमाण पत्र में दिव्यांगता का प्रतिशत कम दर्ज किया जाता है जिससे कई हितग्राही योजना से वंचित रह जाते है इसकी अक्सर शिकायत मिलती रहती है। सरकार निःशुल्क उपकरण दे रही है कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे इसका विशेष ध्यान रखे। प्रमाण पत्र बनाते समय इसका विशेष ध्यान रखे।

ब्लड़ डोनेशन यूनिट टीम भी पहुंची

रेडक्रास की बल्ड डोनेशन यूनिट टीम भी पहुंची थी। इसमें सर्वप्रथम मनोज सत्यनारायण जागीर ने रक्तदान किया। मंचासीन अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर जागीर का स्वागत सम्मान किया।

Related Post