ताजासमाचार

सीनियर सिटीजन की आंखो से जनसुनवाई में एडीएम के सामने छलके आंसू, नपा कर्मचारी कर रहा अवैध निर्माण, नहीं हो रही सुनवाई

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 19, 2022, 7:00 pm Technology

नीमच कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में मंगलवार को स्कीम नंबर 9 निवासी सूरजमल पिता भवरलाल सैनी अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों से एडीएम नेहा मीणा के सामने आंसू छलक उठे। जिस पर तुरंत एडीएम नेहा मीणा ने सीएमओ सीपी राय को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

इन दिनों जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की सुनवाई एडीएम नेहा मीणा गंभीरता से करती दिखाई दे रही है और अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए तुरंत समाधान के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर अब जनसुनवाई का उद्देश्य सार्थक होता दिखाई दे रहा है।

आज भी स्कीम नंबर 9 निवासी सूरजमल सैनी जनसुनवाई में पहुंचे और शिकायत करते हुए बताया कि किस प्रकार से नपा में कार्यरत कर्मचारी ने सरकारी रास्ते पर पूर्व में अतिक्रमण किया और पुनह अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत कर्ता का कहना है कि सरकारी नाली व गली पर फिरोज पिता मुस्ताक जो नगरपालिका कर्मचारी है बिना किसी अधिकार के उक्त सरकारी रास्ते ओर नाली पर अतिक्रमण करके मकान निर्माण कर रखा है। इसकी लिखित शिकायत भी प्रार्थी द्वारा अनेक बार नगरपालिका अधिकारी को की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण प्रार्थी को न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा जो लंबित है।

फरियादी ने आरोप लगाया कि नपा कर्मचारी फिरोज द्वारा अभी पिछले 2 दिनों से उक्त सरकारी रास्ते व नाली की भूमि पर गड्ढे खोदकर अवैध का निर्माण किया जा रहा है, और मना करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हैं। जिसको लेकर एडीएम नेहा मीना से न्याय की मांग की। अपर कलेक्टर ने बुजुर्गों व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया और सीएमओ सीपी राय को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

Related Post