नीमच जिले के रामपुरा के समीपस्थ ग्राम अमरपुरा के समीपस्थ बैंसला घाट पर दिनदहाड़े चलते मालवाहक ट्रक गाड़ियों पिकअप से अज्ञात बदमाशों द्वारा सामान उतरा जा रहा है जिससे राहगीर परेशान है और नेटवर्क समस्या समय पर पुलिस भी नहीं दे सकते।
मिली जानकारी के मुताबिक अमरपुरा ग्राम चंद्रपुरा के निवासियों ने बताया कि सोमवार को अमरपुरा बैंसला घाट पर दिन में चलती गाड़ी से अज्ञात बदमाशों ने सामान चुरा लिया। वही कुछ दिनों पहले राजस्थान से आ रही पिकअप से बोरिया उतार ली गई थी, कल शाम 4 बजे दो मोटरसाइकिल पर आए 4 बदमाशों ने एक ट्रक से 4 खाद्य तेल की 15 लीटर की केन चलते ट्रक से उतारने की घटना को अंजाम दिया है।
वही कुछ दिन पहले राजस्थान से आ रही पिकअप से बोरिया उतार ली गई थी बदमाशों ने एक मारुति वैन को रुकवा कर लूटपाट की कोशिश की। आए दिन इस तरह की घटनाएं इस क्षेत्र पर आम बात हो गई। बदमाशों में पुलिस का खोफ दिखाई नहीं दे रहा है आए दिन हो रही इन वारदातों से आसपास के गांव अमरपुरा बैंसला के निवासियों की बदनामी हो रही है।
एक तरफ अमरपुरा बैंसला घाट है तो दूसरी तरफ भदाना चंद्रपुरा घाट है दोनों के बाद लगातार जंगली इलाका है जिसका पूरा फायदा बदमाश उठा रहे हैं, आसपास के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में या तो पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केंद्र या फिर उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाए ताकि इस प्रकार की होने वाली वारदातों पर रोक लग सके।
गौरतलब हो कि यह क्षेत्र मोबाइल नेटवर्किंग के मामले में भी पिछड़ा हुआ है जिसके कारण कोई भी घटना होती है उसकी तुरंत जानकारी थाना रामपुरा को उपलब्ध कराने में नेटवर्क की समस्या के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।