ताजासमाचार

सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बघाना पुलिस की कार्यवाही, बाल अपचारी के खिलाफ मामला दर्ज

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 15, 2022, 11:00 pm Technology

नीमच। सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर धारा 188 भादवि के तहत बघाना पुलिस ने बाल अपचारी के खिलाफ कार्यवाही की गई।

जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट एवं कमेंट करने पर धारा 144 जाफो के तहत आदेश जारी किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15,4, 2022 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की गई। 

घटना का विवरण  

दिनांक 15/04/2022 को बाल अपचारी द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। जिस पर थाना बघाना द्वारा कार्रवाई करते हुए बाल अपचारी के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश का  उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवी के तहत कार्रवाई की गई।  पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है आगे भी कार्रवाई की जाएगी। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्रवाई में सोनी पृथ्वीपाल सिंह सोनी, तेजसिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक रामचंद्र एवं आरक्षक महेंद्र पंवार की सराहनीय भूमिका रही। 

Related Post