ताजासमाचार

MP CRIME - रात्रि में घर लौटते वक्त मामा और भाई से की मारपीट, नाबालिग दो बहनो से गैंगरेप का मामला, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश मे, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 15, 2022, 8:54 pm Technology

मध्यप्रदेश के रीवा में 15 और 16 साल की दो बहनों से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की दोनों बहनें मामा और भाई के साथ पास के ही बेला बैजनाथ गांव के मेला देखने गई थीं। रात्रि में घर लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने मामा और भाई के साथ मारपीट की और दोनों नाबालिग बहनों को जंगल में खींच ले गए। वही आरोपियों की संख्या 6 बताई गई है। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है।

घटना चोरहटा थाना इलाके में बुधवार रात 9 बजे की है। पीड़ित ने रिपोर्ट गुरुवार देर शाम दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मेले से ही उनका पीछा कर रहे थे। सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़ित किशोरियों के बयान दर्ज किए हैं। दोनों का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। 

एएसपी रीवा शिवकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चियों ने अपने माता-पिता के साथ चोरहटा थाने जाकर केस कराया है। पुलिस ने जिस नाबालिग को पकड़ा है, उसने दूसरे आरोपियों के नाम बता दिए हैं। इसके अलावा कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Post