ताजासमाचार

Big News - नयागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से गोवंश को कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 13, 2022, 9:31 pm Technology

नीमच।  जिले के जावद थाना क्षेत्र के नयागांव चौकी पुलिस ने बुधवार को ट्रक से गोवंश को मुक्त करवाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.04.2022 को दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अशोक लिलेण्ड ट्रक HR.45 D 6845 का ड्रायवर रमेश कुमार पिता लक्ष्मण जाति प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी गॉव सीदपुर जिला करनाल (हरियाणा) व उसका साथी मो. रिजवान पिता मो. इस्लाम जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी गाँव बुढ़ाना जिला मुज्जफरनगर (उ०प्र०) का अपने वाहन में अवैध रूप से गोवंश को काफी निर्दयता पूर्वक व क्रूरता पूर्वक भर कर वध हेतु धुलिया महाराष्ट्र लेकर नयागांव होकर जाने वाला है। 

नयागांव पुलिस ने कुछ समय के बाद मुखबीर के बताये अनुसार वाहन ट्क को चैक किया गया तो उसके अंदर गोवंश को क्रूरता पूर्वक भर रखा था जिनके खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी ट्रक के  चालक व उसके साथी से पूछताछ करते गोवंश को वध हेतु धुलिया महाराष्ट्र ले जाना बताया गया और जप्तशुदा 11 गाय व 2 बछड़े को सांवरिया गौशाला में सुपुदर्गी में दिया गया। 

पुलिस ने वाहन को जप्त कर आरोपियो को गिरफतार किया गया और उक्त वाहन मालिक राम जुवारी पिता रिसालसिंह निवासी गरूण्डा जिला करनाल (हरियाणा) थाना जावद पर अपराध क्रमांक 172/22 धारा, धारा 4,9(1),6,6 क,6 ख 9 (2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 4(1)6- क  , 6- ख,10 म.प्र. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959, धारा 11 घ, च पशु क्रूरता अधिनियम एवं 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में उनि सुमित मिश्रा, चौकी प्रभारी नयागांव, प्रधान आरक्षक राजेश परमार, प्रआर चालक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रामसिंह सैनिक जयपालसिंह की सरहनीय भूमिका रही। 

Related Post