राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने 1 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद कर दो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर बाईक भी जब्त की है।
डिप्टी आशीष कुमार के सुपरविजन में सीआई तुलसीराम अभियान के तहत नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान नीमच की तरफ से बिना नम्बर की बाइक आती दिखाई दी। जिसे रोककर पूछताछ की तो हेदर खान पुत्र गुलाम रसुल मुसलमान निवासी गोपालपुरा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पुत्र बगदीराम मालवीय निवासी मंदसौर मध्य प्रदेश बताया।
शक होने पर पुलिस ने बाइक की तलाशी ली। जिसमें बाइक की सीट व इंजन के बीच में एयर क्लीनर के अन्दर 1 किलो 700 ग्राम अफीम मिली। इस पर हेदर खान व दिनेश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। वही फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध अफीम कहा से लाए और कहा देने जा रहे थे इस बारे में पूछताछ कर रही है।