ताजासमाचार

जीरन में युवा उतरे सड़कों पर, ज्ञापन सौंपते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी, प्रशासन जल्द ले संज्ञान

जीरन - लाला भट्ट April 12, 2022, 4:02 pm Technology

जीरन तालाब में जारी मत्स्याखेट और जिला पंचायत नीमच द्वारा जीरन तालाब में मत्स्याखेट किए जाने की टेण्डर प्रक्रिया जारी होने के बाद से जीरन नगर में मत्स्याखेट को लेकर काफी आक्रोश है। जिसको लेकर अब लोगो का आक्रोश सड़क पर उतर आया है।

मंगलवार को जीरन तालाब में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर जीरन नवनिर्माण समिति द्वारा बस स्टेण्ड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली के साथ युवा जन तहसील कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि जीरन तालाब को अब पेयजल के लिए आरक्षित किया गया है। जीरन तालाब में अब मत्स्याखेट बरदाश्त नही किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इस पर जल्द कोई उचित फैसला नही लिया गया तो जीरन तालाब के मत्स्याखेट के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जीरन नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि हमने तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है प्रशासन जनता की भावना को समझते हुए तत्काल टेण्डर प्रक्रिया निरस्त करे अन्यथा हम उग्र आंदोलन के लिए तैयार है।

इस दौरान जीरन नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक हरिसिंह चौहान, कमलसिंह चौहान, विपिन पुरोहित, संजय पालीवाल, गणेश राजोरा,प्रेमसुख पाटीदार, गोपाल राठौर, वचन पालीवाल, पंकज पालीवाल, पवन मोड़, कपिल गहलोत, शरीफ मोहम्मद, रवि भामावत, यशवंत भट्ट, दीपक पाटीदार सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post