नीमच जिले के मनासा में 13 अप्रैल को राष्ट्रीय परशुराम सेना व अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की जिला बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे।
राष्ट्रीय परशुराम सेना अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष भागवताचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय ने बताया कि 13 अप्रैल बुधवार को शाम 4 बजे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय परशुराम सेना की जिला बैठक श्री ब्रह्मपुरी ब्राह्मणों की धर्मशाला मनासा में सायं 4 बजे में रखी गई है। बैठक में समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
जावद, मनासा ,नीमच, रामपुरा, सरवानिया ,जीरन, डिकेन, रतनगढ़ , सिंगोली , कुकड़ेश्वर, सरवानिया ,सभी नगरों एवं सभी ग्रामों में श्री परशुराम जयंती ब्राह्मण समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों हेतु जिला बैठक आहूत की गई है जिसमें जिले के सभी ब्राह्मण महानुभावों से अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है ।
बैठक में शेष रहे नगर एवं ग्रामों की विभिन्न स्थानों की कार्यकारिणीया बनाई जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। जिला बैठक में समाज हित में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।