नीमच जिले में पुलिस की साख पर सवाल उठा रहे नेहा जोशी मामले का आखिरकार आज खुलासा होगा। पुलिस कप्तान के निर्देशों पर एसआईटी टीम ने नेहा जोशी को राजस्थान के प्रतापगढ़ से दस्तयाब किया है। अब नेहा कब और कहां कैसे गई इसका खुलासा आज पुलिस कप्तान प्रेसवार्ता में करेंगे।
14 माह से लापता थी नेहा
मनासा तहसील के आतरी बुजुर्ग गांव की रहने वाली नेहा जोशी पिछले 14 मार्च से लापता थी जिसको लेकर उसके पिता थानों से लगाकर भोपाल तक के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चल रहा था जिसके चलते उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की। जिसके बाद एसपी सूरज कुमार वर्मा ने एसआईटी टीम का गठन किया और आखिरकार पुलिस ने नेहा जोशी को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की।
पुलिस के खिलाफ बढ़ रहा था जनआक्रोश
14 मार्च से लापता नेहा जोशी के मामले को लेकर पिता की भूख हड़ताल के बाद में लगातार पुलिस के खिलाफ जनआक्रोश बढ़ता ही चला जा रहा था सर्वसमाज सहित विश्व हिंदू परिषद ने नीमच जिला बंद भी किया। वही जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। जिसको लेकर पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा लगातार एसआईटी के साथ में मिलकर नेहा को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। रविवार को दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर नेहा जोशी के मामले का पूरा खुलासा होगा।