ताजासमाचार

अधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण से खुली राशन दुकानदार की पोल, अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही के दिए निर्देश

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 9, 2022, 10:23 pm Technology

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार सहायक कलेक्टर हिमांशु जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य  शिवानी गर्ग, डिप्‍टी कलेक्‍टर आकांक्षा करोठिया एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र नागर ने शुक्रवार को महिला स्वयं सहायता समूह हमारा संगठन द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपलिया बाग का निरीक्षण किया। 

इस निरीक्षण में उचित मूल्य दुकान मौके पर बंद पाई गई, विक्रेता द्वारा मौके पर आवश्यक दस्तावेज का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया, उचित मूल्य दुकान पर राशन कार्डधारियों (पात्रता पर्ची धारी परिवारों की सूची) नहीं पाई गई, हितग्राहियों ने अपने कथन, सामूहिक कथन अनुसार दुकान संचालनकर्ता द्वारा माह जनवरी एवं फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण नहीं करना पाया गया और नियमित दुकान नहीं खोलने व राशन वितरण के दौरान पीओएस मशीन से राशन प्राप्ति रसीद भी प्रदान  नहीं करने की शिकायत की गई।     

दुकान संचालनकर्ता गिरधारी लाल खटीक द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के लिए मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत माह फरवरी 2022 का राशन संबंधित समूह को प्रदान नहीं करना पाया गया।      

उचित मूल्य दुकान पर भौतिक रूप से उपलब्ध राशन सामग्री की मात्रा, एईपीडीएस पोर्टल (पीओएस मशीन) अनुसार शेष स्टॉक की मात्रा से 7649 किग्रा, गेहूं 1721 किग्रा चावल 326 किग्रा नमक, 1 किग्रा शक्कर तथा 19 लीटर केरोसिन कम पाया गया। दुकान संचालनकर्ता गिरधारी लाल खटीक द्वारा दुकान संचालन में अनियमितता करना पाया गया।      

इस पर महिला स्वयं सहायता समूह हमारा संगठन पिपलिया बाग की अध्यक्ष शांति बाई भील, शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपलिया बाग तहसील नीमच की विक्रेता तमन्ना बी तथा संस्था द्वारा राशन वितरण हेतु नियुक्त सहायक विक्रेता, दुकान संचालनकर्ता गिरधारी लाल खटीक का उपरोक्त कृत्य म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 तथा प्राधिकार की शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही जा रही है। 

Related Post