ताजासमाचार

स्कूटी सवार महिलाओ को टक्कर मारकर भागने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार, केंट पुलिस को मिली सफलता, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 7, 2022, 11:34 pm Technology

नीमच केंट थाना क्षेत्र के कलेक्टर चौराहे के समीप दो सप्ताह पहले स्कूटी सवार महिलाओ टक्कर मारकर मोके से ट्रक लेकर फरार हुए आरोपी को केंट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कलेक्टोरेट चौराहे पर बीते दिनों स्कूटी सवार दो महिलाओं को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक महिला गंभीर घायल हो गई थी, वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगो ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर चक्का जाम भी किया था और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

घटना के बाद केंट पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले जाँच शुर की और ट्रक क्रमांक- आरजे.40.जीए.1088 को मेवात, हरियाणा से जब्त कर लिया है। आरोपी चालक अरशद पिता भीम खां को भी गिरफ्तार किया गया। केंट पुलिस ट्रक और आरोपी को केंट थाने लेकर आई है। घटना में स्कूटी सवार एक महिला सरोज भटनागर की मोके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।

Related Post